बिग बैश लीग में मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास, खेली धमाकेदार पारी, 147 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड !
12 जनवरी। मेलबर्न स्टार्स टीम के ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग 2019-20 में इतिहास रच दिया है। बिग बेश लीग के 34वें मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सिडनी सिकसर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद पर 147
12 जनवरी। मेलबर्न स्टार्स टीम के ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग 2019-20 में इतिहास रच दिया है। बिग बेश लीग के 34वें मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सिडनी सिकसर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद पर 147 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में मार्कस स्टोइनिस ने 8 छक्के और 13 चौके जमाए।
मार्कस स्टोइनिस ने हिल्टन कार्टराइट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 207 रनों की पार्टनरशिप की। हिल्टन कार्टराइट 40 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए। हिल्टन कार्टराइट और मार्कस स्टोइनिस के धमाकेदार पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 219 रन बनाए।
Trending
मार्कस स्टोइनिस के द्वारा बनाया गया यह स्कोर बिग बैश लीग में बनाया गया किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा कर डी आर्सी शॉर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डी आर्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग में नाबाद 122 रनों की पारी खेली है।
Marcus Stoinis:
— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) January 12, 2020
Highest individual BBL score - 147* (79)
4216161144411422141422214111111164262412113124416462616
Highest partnership in BBL history - 207 (with Hilton Cartwright)
Stars highest BBL total & highest BBL total at MCG - 219#BBL #BBL09 pic.twitter.com/VpS5A3diPQ
हिल्टन कार्टराइट और मार्कस स्टोइनिस के द्वारा पहले विकेट के लिए 207 रनों की साझेदारी बिग बैश लीग में किसी विकेट के लिए किया गया सर्वोच्च रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। एमसीजी में बिग बैश लीग में बनाया गया किसी टीम का यह सबसे बड़ा टीम टोटल है।