Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिग बैश लीग में मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास, खेली धमाकेदार पारी, 147 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड !

12 जनवरी।  मेलबर्न स्टार्स टीम के ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग 2019-20 में इतिहास रच दिया है। बिग बेश लीग के 34वें मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सिडनी सिकसर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद पर 147

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 12, 2020 • 16:40 PM
बिग बैश लीग में मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास, खेली धमाकेदार पारी, 147 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड
बिग बैश लीग में मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास, खेली धमाकेदार पारी, 147 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड (twitter)
Advertisement

12 जनवरी।  मेलबर्न स्टार्स टीम के ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग 2019-20 में इतिहास रच दिया है। बिग बेश लीग के 34वें मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सिडनी सिकसर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद पर 147 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में मार्कस स्टोइनिस ने 8 छक्के और 13 चौके जमाए।

मार्कस स्टोइनिस ने हिल्टन कार्टराइट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 207 रनों की पार्टनरशिप की। हिल्टन कार्टराइट 40 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए। हिल्टन कार्टराइट और मार्कस स्टोइनिस के धमाकेदार पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 219 रन बनाए। 

Trending


मार्कस स्टोइनिस के द्वारा बनाया गया यह स्कोर बिग बैश लीग में बनाया गया किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा कर डी आर्सी शॉर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डी आर्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग में नाबाद 122 रनों की पारी खेली है।

 हिल्टन कार्टराइट और मार्कस स्टोइनिस के द्वारा पहले विकेट के लिए 207 रनों की साझेदारी बिग बैश लीग में किसी विकेट के लिए किया गया सर्वोच्च रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। एमसीजी में बिग बैश लीग में बनाया गया किसी टीम का यह सबसे बड़ा टीम टोटल है। 


Cricket Scorecard

Advertisement