Advertisement

BBL: हैंड्सकोंब के हाथ से फिसला तो मेरेडिथ ने लपका, कुछ इस तरह पूरा कियाअसंभव कैच, देखें VIDEO

BBL 2021-22: बिग बैश लीग टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लीग का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। लीग में प्लेयर्स बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फिल्डिंग से भी टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहे

Advertisement
Cricket Image for BBL: हैंड्सकोंब के हाथ से फिसला तो मेरेडिथ ने लपका, कुछ इस तरह पूरा असंभव कैच, देख
Cricket Image for BBL: हैंड्सकोंब के हाथ से फिसला तो मेरेडिथ ने लपका, कुछ इस तरह पूरा असंभव कैच, देख (Top Caught (Image Source: Twitter))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 29, 2021 • 05:07 PM

BBL 2021-22: बिग बैश लीग टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लीग का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। लीग में प्लेयर्स बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फिल्डिंग से भी टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला लीग के 26वें मैच में भी जहां होबार्ट हरिकेंस के प्लेयर्स पीटर हैंड्सकोंब और रिले मेरेडिथ ने मिलकर एक शानदार कैच पूरा किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 29, 2021 • 05:07 PM

हैंड्सकोंब और मेरेडिथ के इस शानदार कैच के वीडियो को बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया। दरअसल ये शानदार कैच रेनेगेड्स की बल्लेबाजी के चौथे ओवर में आया, जब हरिकेंस के लिए गेंदबाज रोजर्स अपना दूसरा ओवर लेकर आए। रोजर्स के ओवर की चौथी बॉल रेनेगेड्स के बल्लेबाज हार्वे के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप पर खड़े फिल्डर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों से छिटक गई जिसके बाद उनके पीछे खड़े उनके साथी खिलाड़ी रिले मेरेडिथ ने शानदार डाइव मारते हुए वो कैच पूरा कर दिया। इस कैच के चलते रेनेगेड्स ने अपनी इनिंग के चौथे ओवर में ही तीसरा विकेट गवा दिया।

Trending

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि होबार्ट हरिकेंस और रेनेगेड्स के बीच खेले गए इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन मैकडरमोट की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर 5 विकेटो के नुकसान पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए रेनेगड्स की टीम ने लगातार ही विकेट गवाए और सिर्फ 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

Advertisement

Advertisement