BBL 2021-22: बिग बैश लीग टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लीग का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। लीग में प्लेयर्स बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फिल्डिंग से भी टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला लीग के 26वें मैच में भी जहां होबार्ट हरिकेंस के प्लेयर्स पीटर हैंड्सकोंब और रिले मेरेडिथ ने मिलकर एक शानदार कैच पूरा किया।
हैंड्सकोंब और मेरेडिथ के इस शानदार कैच के वीडियो को बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया। दरअसल ये शानदार कैच रेनेगेड्स की बल्लेबाजी के चौथे ओवर में आया, जब हरिकेंस के लिए गेंदबाज रोजर्स अपना दूसरा ओवर लेकर आए। रोजर्स के ओवर की चौथी बॉल रेनेगेड्स के बल्लेबाज हार्वे के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप पर खड़े फिल्डर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों से छिटक गई जिसके बाद उनके पीछे खड़े उनके साथी खिलाड़ी रिले मेरेडिथ ने शानदार डाइव मारते हुए वो कैच पूरा कर दिया। इस कैच के चलते रेनेगेड्स ने अपनी इनिंग के चौथे ओवर में ही तीसरा विकेट गवा दिया।
Woah, What A Catch
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2021
.
.#Cricket #BBL11 #Bigbash #Australia #HobartHurricanespic.twitter.com/cfoPnhHIcg
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads