Advertisement
Advertisement
Advertisement

2023-24 सत्र से अब 40 मैचों का होगा बीबीएल

ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग को छोटा करने का निर्णय किया है। अब बीबीएल में 56 मुकाबलों के बजाय कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे हर टीम अब सिर्फ़ 10 मैच खेलेगी। बीबीएल

Advertisement
Cricket Image for 2023-24 सत्र से अब 40 मैचों का होगा बीबीएल
Cricket Image for 2023-24 सत्र से अब 40 मैचों का होगा बीबीएल (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 12, 2023 • 04:59 PM

ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग को छोटा करने का निर्णय किया है। अब बीबीएल में 56 मुकाबलों के बजाय कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे हर टीम अब सिर्फ़ 10 मैच खेलेगी। बीबीएल में यह नया प्रावधान इसी गर्मियों से जोड़ा जाएगा।

IANS News
By IANS News
May 12, 2023 • 04:59 PM

लीग मैचों के अलावा फाइनल सीरीज को भी छोटा किया जाएगा। पांच के बजाय अब चार टीम ही फाइनल सीरीज में प्रवेश करेंगी। हालांकि इसकी रूपरेखा अभी तक तय नहीं की गई है।

Trending

फिलहाल बीबीएल की तारीखों का ऐलान होना बाकी है लेकिन टूर्नामेंट के छोटा होने से अब यह क्रिसमस की स्कूल की छुट्टियों की अवधि में खेला जा सकेगा। इससे अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों के ज्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

Also Read: IPL T20 Points Table

बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, "एक छोटे टूर्नामेंट से हम क्लब और प्रशंसकों के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य में सफल हो सकेंगे। एक लीग के तौर पर हम हमेशा से ही इस बात की ओर ध्यान दे रहे हैं कि हम कैसे नई चीजें कर सकते हैं और खुद को विकसित कर सकते हैं।"

Advertisement

Advertisement