Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCB चीफ सेलेक्टर ने सुनाई खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे शाकिब अल हसन

BCB के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने ये जानकारी दी है कि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के उपलब्ध रहेंगे।

Advertisement
BCB चीफ सेलेक्टर ने सुनाई खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे शाकिब अल हसन
BCB चीफ सेलेक्टर ने सुनाई खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 13, 2024 • 04:42 PM

बांग्लादेश और पाकिस्तान (PAK vs BAN Test) के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिससे पहले बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने ये जानकारी दी है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के उपलब्ध रहेंगे और साल 2024 में होने वाले सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले खेलेंगे। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 13, 2024 • 04:42 PM

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के टेस्ट करियर और उनके वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। BCB के मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 'जुलाई के अंत में हमने शाकिब से बात की थी। जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान, हम उनकी योजनाओं को समझना चाहते थे। दिसंबर तक 8 टेस्ट मैचों के साथ हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और प्रत्येक सीरीज से पहले सभी प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे। उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम से जुड़ने की उम्मीद है।'

Trending

वो शाकिब की तारीफ करते हुए आगे बोले, 'वैश्विक स्तर पर, शाकिब पिछले कुछ वर्षों से सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं और मैं उस राय पर कायम हूं। मैं उन्हें केवल एक गेंदबाज के रूप में मानने की हिम्मत नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'यह जानना महत्वपूर्ण था कि क्या वह सीरीज से पहले सभी अभ्यास सत्रों में उपलब्ध होंगे या नहीं क्योंकि यह हमारे दृष्टिकोण से चयन का एक मानदंड है। हमें कुछ समय बाद पाकिस्तान जाना है। वो शायद 14 या 15 तारीख को वहां पहुंचेंगे और टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे।'

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि साल 2024 में बांग्लादेश को कुल मिलाकर 8 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं जो कि वो पाकिस्तान, भारत, साउथ अफ्रीका और फिर वेस्टइंडीज के साथ होंगे। इन सभी टीमों के साथ बांग्लादेश के दो-दो मैच है। अगर शाकिब पूरी तरह फिट रहते हैं तो वो ये सभी मैच जरूर खेलेंगे। ये सभी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Advertisement

Advertisement