Advertisement

अगले साल होने वाले जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज में कटौती चाहता है बांग्लादेश क्रिकेट

ढाका, 26 अगस्त| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से एक मैच कम करने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टी-20 और वनडे

Advertisement
BCB proposes to curtail Zimbabwe Test series for T
BCB proposes to curtail Zimbabwe Test series for T ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2015 • 11:37 AM

ढाका, 26 अगस्त| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से एक मैच कम करने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टी-20 और वनडे पर ध्यान देने के उद्देश्य से यह फैसला किया है।

एक वेबसाइट के अनुसार बीसीबी के क्रिकेट अभियान के प्रमुख नैमूर रहमान दुर्जय ने कहा कि अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम को पर्याप्त समय मुहैया कराने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया। बीते साल की तरह इस साल भी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टेस्ट, टी-20 और वनडे मैचों की पूरी सीरीज खेलने बांग्लादेश आएगी। नैमूर ने बुधवार को कहा, "हम अभी भी जिम्बाब्वे के साथ चर्चा कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2015 • 11:37 AM

हमने दो टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि वे आपस में चर्चा कर हमें अपने निर्णय से अवगत कराएंगे।" इस फैसले के पीछे कोच चंडिका हथुरुसिघा के प्रभाव की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। अफवाहों के अनुसार हाथुरूसिंघा अपनी ऊर्जा जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज में नष्ट नहीं करना चाहते। 

नैमूर ने हालांकि कहा, "मुझे नहीं पता कि टेस्ट सीरीज में कटौती का प्रस्ताव किसके दिमाग की उपज है। मैं हमेशा से अधिक से अधिक टेस्ट खेलने को तरजीह देता रहा हूं, लेकिन अन्य समझौतों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।"

बांग्लादेश अगले साल पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरा कर सकता है। इसके बाद वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेंगे उसके बाद दिसंबर, 2016 में बांग्लादेश टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

Trending

 (आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement