ढाका प्रीमियर लीग में बायो-बबल तोड़कर फैन पहुंचा शाकिब अल हसन के पास, बोर्ड करेगा जांच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2021) में अभ्यास सत्र के दौरान बायो बबल में उल्लंघन पर हैरानी जताते हुए इस मामले की जांच कराने की बात कही है। यह मामला मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के अभ्यास सत्र
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2021) में अभ्यास सत्र के दौरान बायो बबल में उल्लंघन पर हैरानी जताते हुए इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
यह मामला मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के अभ्यास सत्र के दौरान हुआ था जब कप्तान शाकिब अल हसन बल्लेबाज कर रहे थे और बाहर के किसी व्यक्ति ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में प्रवेश कर लिया था। इस व्यक्ति की हालांकि पहचान नहीं हो सकी है।
Trending
ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) के चैयरमैन काजी इनाम अहमद ने क्रिकइंफो से कहा, "हम लोग इस घटना से दुखी हैं। सीसीडीएम और बीसीबी ने इसे गंभीरता से लिया है। हमारे लिए टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।"
उन्होंने कहा, "हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इस टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से कराया जा सके। जरूरी कार्रवाई की जाएगी और आगे ऐसा ना हो इसके लिए एहतियात बरते जाएंगे।"