Indian Cricket Team (Google Search)
मुंबई, 21 नवंबर| अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
चयन समिति ने कोलकाता में हुई बैठक में भारतीय टीम का चयन किया। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज खलील अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को बाहर करके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को टी-20 टीम में शामिल किया है। खलील और क्रुणाल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की भी इस सीरीज में वापसी हुई है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया था। पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।