Women's T20 Challenge 2022 की टीमों की घोषणा, 3 दिग्गजों को नहीं मिली जगह, देखें पूरा शेड्यूल और टीमें
Women's T20 Challenge Teams & Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमेंस टी-20 चैलेंज के लिए टीमों को ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को क्रमश: सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और...
Women's T20 Challenge Teams & Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमेंस टी-20 चैलेंज के लिए टीमों को ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को क्रमश: सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को आराम दिया गया है।
2020 में खेले गए टूर्नामेंट के आखिरी कप्तानजन में मिताली ने वेलोसिटी की कप्तानी की थी। लेकिन अब इस टीम की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों में है।
Trending
तीनों टीमों के बीच 23 से 28 मई के बीच पुणे के एमकप्तानए स्टेडियम में खेला जाएगा। इन टीमें में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंडस वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर 12 विदेशी खिलाड़ी इस साल वुमेंस टी-20 चैलेंज में खेलेंगी। यह तीनों टीमें ऑल इंडिया वुमेंस सिलेक्शन कमेटी में चुनी है और हर टीम में 16 सदस्य हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), * अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, * डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, * सोफी एक्लेस्टोन, *सुने लुस, मानकप्तान जोशी
ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, * हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, *सलमा खातून, *शर्मिन अख्तर , *सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एस.बी.पोखरकर
वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, * अयाबोंगा खाकाक, पी नवगीर, * कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, * लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनावने, * नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा
(* विदेशी खिलाड़ी)
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वुमेंस टी-20 चैलेंज का शेड्यूल
BCCI announces schedule for Women's T20 Challenge
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) May 16, 2022
23 May 2022 : TRAILBLAZERS vs SUPERNOVAS (7:30 pm) IST
24 May 2022 : SUPERNOVAS vs VELOCITY (3:30 pm) IST
26 May 2022 : VELOCITY vs TRAILBLAZERS (7:30 pm) IST
28 May 2022 : The Final (7:30 pm) IST