भारत में आईपीएल खेला जा रहा है और इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से लगातार बातचीत कर रहा है और ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
आपको बता दें कि 21 मई से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले होने वाले हैं और इसी बीच 22 मार्च से इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ये चाहता है कि उनके खिलाड़ी जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में चुने गए हैं वो टी20 सीरीज के लिए आईपीएल छोड़कर वापस आ जाए।
हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबलों में बने रहने के लिए बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्र ने कहा, 'टूर्नामेंट के इस स्तर पर कोई भी फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करना चाहती है क्योंकि इन्होंने नीलामी में इसी तरह से रणनीति बनाई थी।'
Good News For Teams Like KKR and RR!#IPL2024 #CricketTwitter #JosButtler #PhilSalt #KKR #RR pic.twitter.com/QiKw1TNvz7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 6, 2024