Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली-स्मिथ की लड़ाई में अंत में जीता क्रिकेट, दोनों बोर्ड ने ली शिकायत वापस

मुंबई, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के बाद से खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) विवाद पर विराम देते हुए भारतीय बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव

Advertisement
 BCCI brokers peace with Cricket Australia, withdraws its complaint
BCCI brokers peace with Cricket Australia, withdraws its complaint ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2017 • 03:55 PM

मुंबई, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के बाद से खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) विवाद पर विराम देते हुए भारतीय बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ अपनी शिकायत वापरस ले ली है। बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात इसकी घोषणा की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2017 • 03:55 PM

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष शिकायत दर्ज की थी। इसके कुछ घंटों बाद ही बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेम्स सदरलैंड से मुलाकात की। 

Trending

इस मुलाकात के बाद दोनों पक्षों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों पर ध्यान देने का फैसला लिया। 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, रांची,धर्मशाला टेस्ट से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

दोनों बोर्डो ने बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया, "बीसीसीआई और सीए ने मुद्दे को सुलझाते हुए टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान देने का फैसला लिया है। जौहरी और सदरलैंड ने यहां बीसीसीआई के मुख्यालय में मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।"

दो देशों की क्रिकेट टीमों के बीच एक छोटी सी घटना को लेकर उठे इस मुद्दे को सुलझाने के बाद जौहरी ने कहा, "भारत ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रतिस्पर्धा को सराहा है। दोनों टीमों और उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन आपस में मौजूद प्रतिस्पर्धा के स्तर की गवाही देता है।"

बीसीसीआई ने स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब अपनी शिकायत को वापस लेने के साथ एक शर्त भी रखी है, जिसके तहत रांची में 16 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान मुलाकात करेंगे और अपनी टीम का पूरी पारदर्शिता के साथ नेतृत्व करने की प्रतिबद्धिता जताएंगे।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

Advertisement

TAGS
Advertisement