एमएस धोनी- युवराज सिंह के 2019 वर्ल्ड कप खेलने पर हुआ बड़ा एलान, चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
31 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में 2 साल से भी कम का समय रह गया है, और ज्यादातर टीमें इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बेस्ट खिलाड़ियों की पहचना शुरू कर देंगी। भारत के लिए
31 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में 2 साल से भी कम का समय रह गया है, और ज्यादातर टीमें इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बेस्ट खिलाड़ियों की पहचना शुरू कर देंगी। भारत के लिए विराट कोहली की कप्तानी में कई यंग खिलाड़ी उभरकर सामनें आए हैं जो एक ससकारात्मक संकेत है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के भविष्य को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि प्रबंधन कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से परामर्श करने के बाद इस मामले में कोई फैसला लेगा। सही समय आने पर धोनी और युवी को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।
Trending
प्रसाद ने विजडन इंडिया से बातचीत में कहा " हम देखेंगे, हमें इस पर बात करनी होगी। हमें कोई फैसला लेना होगा। देखते हैं कि ये कैसा रहता है। हम सब जानते हैं कि कौन टीम की क्षमता बढ़ा सकता है। हमें एक-एक करने क्रम से चलना होगा। हमें पता होना चाहिए कि कब फैसला लेना है। ऐसा नहीं है कि अचानक आप एक फैसला ले लो और उसका कोई नतीजा ना निकले। बिना तैयारी के आप ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए हमें पहले संतुलन बनाना होगा।” ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आगे पढ़ें किस-किस को मिलेगी टीम इंडिया में मौका
प्रसाद ने कहा कि हमारे पास हर स्लॉट के लिए एक स्पष्ट उत्तराधिकार योजना है। हम जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस की जगह से सकता है।
2019 वर्ल्ड कप के बारे में एमएसके प्रसाद ने कहा कि ठहमने वर्ल्ड कप के लिए अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है। वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है औऱ इस लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए सकारात्मक साबित हुई है, जिससे सिलेक्टर्स को टीम की ताकत औऱ कमियों के बारे में पता चला है।
टीम में कुछ कमियां भी हैं जिन्हें आने वाले 18-20 महीनों में सुधार लिया जाएगा। अगर हमें किसी खिलाड़ी को 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करना है तो हमें उसे जरूरी मौके देने होंगे। “ ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS