Virat Kohli and Rohit Sharma (Google Search)
नई दिल्ली, 15 जनवरी| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने पर बधाई दी है। आईसीसी ने कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान जबकि रोहित को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना है।
कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवार्ड मिला है। उन्होंने द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ पर दर्शकों द्वारा की जा रही छींटाकशी का विरोध किया था और दर्शकों से स्मिथ का सम्मान करने की बात कही थी।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्शकों को स्टीवन स्मिथ का मजाक न उड़ाने के लिए कहने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2019 आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के विजेता हैं।"