Advertisement

बीसीसीआई ने नहीं दी अनुष्का को विराट के साथ जाने की अनुमति: शुक्ला

तीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के जाने की बीसीसीआई द्वारा अनुमति

Advertisement
Virat and Anushka
Virat and Anushka ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:10 PM

नई दिल्ली,24 जुलाई(हि.स.)। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के जाने की बीसीसीआई द्वारा अनुमति दिये जाने की खबरों का बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खण्डन किया है। शुक्ला ने कहा है कि विराट को अपनी अभिनेत्री मित्र को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। बीसीसीआई को यह भी ज्ञात नहीं कि उनकी मित्र विराट के साथ गयी है या नहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:10 PM

शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई केवल खिलाड़ियों की पत्नियों को ही साथ जाने की इजाजत देता है और इसके लिये भी पहले उन्हें बोर्ड से इजाजत लेनी पड़ती है। बीसीसीआई के इतिहास में आज तक किसी खिलाड़ी की महिला मित्र को टीम के साथ आधिकारिक रूप से जाने की इजाजत कभी नही दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम कि अनुष्का इंग्लैंड गयी है या नही। मुझे यह भी नहीं पता कि अनुष्का विराट के साथ उनके होटल में ठहरी है या नही लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि बीसीसीआई ने कभी अनुष्का को विराट के साथ जाने की इजाजत नही दी है। बीसीसीआई केवल खिलाड़ियों की पत्नियों को इजाजत लेने पर विदेश दौरों पर जाने की अनुमति देता है।''

Trending

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए धुरंदर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी मित्र अनुष्का भी हैं और वह उसी होटल में ठहरी है। जिसके बाद यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement