भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया। जी हां, बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित महिला इंडियन प्रीमियर लीग को मंजूरी दे दी है। एजीएम के दौरान बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और उन्हीं में से एक फैसला ये भी रहा।
बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा, "आम निकाय (General Body) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित करने की मंजूरी दे दी है।"
हालांकि, अभी महिला आईपीएल के लिए किसी आधिकारिक विंडो की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल मार्च में महिला आईपीएल को एक विंडो मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये पांच टीमों की प्रतियोगिता हो सकती है और कथित तौर पर दक्षिण अफ्रीका में 2023 महिला टी 20 विश्व कप के तुरंत बाद इस महिला लीग का पहला सीज़न शुरु हो सकता है।