Advertisement

क्रिकेटर पर लगाम लगाने के लिए बीसीसीआई ने शुरू किया आचार संहिता

नई दिल्ली, 2 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा कि वह 'हितों के टकराव' पर स्थिति स्पष्ट करते हुए एक व्यापक आचार संहिता के निर्माण पर काम शुरू कर चुकी है। बीसीसीआई की ओर से

Advertisement
BCCI initiates preparation of Code of Ethics
BCCI initiates preparation of Code of Ethics ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2015 • 10:59 AM

नई दिल्ली, 2 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा कि वह 'हितों के टकराव' पर स्थिति स्पष्ट करते हुए एक व्यापक आचार संहिता के निर्माण पर काम शुरू कर चुकी है। बीसीसीआई की ओर से रविवार को जारी वक्तव्य में अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, "बीसीसीआई अपनी गरिमा की सुरक्षा को लेकर चिंतित और प्रतिबद्ध है। तैयार हो रहे आचार संहिता में बीसीसीआई के भीतर व्यवहार एवं आचरण के बुनियादी तत्वों को समाहित किया जाएगा।"

डालमिया ने कहा, "बीसीसीआई अधिकारियों एवं प्रशासकों के लिए यही बेहतर होगा कि उन्हें ऐसी हर उस चीज से दूर रखा जाए जिससे बीसीसीआई के उद्देश्यों को नुकसान पहुंच सकता हो।" बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस आचार संहिता में आचरण से संबंधित न्यूनतम अपेक्षाओं का जिक्र होगा। पारदर्शिता सुनश्चित करने के लिए बीसीसीआई आचार संहिता के मसौदे की किसी प्रतिष्ठित, ईमानदार और प्रख्यात वरिष्ठ वकील से इसकी अच्छी तरह जांच करवाएगी और उसके बाद ही आचार संहिता को अंतिम रूप दिया जाएगा।"

बीसीसीआई ने प्लेयर एजेंट एक्रीडिटेशन प्रणाली शुरू करने का निर्णय भी लिया है। डालमिया ने कहा, "व्यवस्था को संपूर्णता प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि खिलाड़ियों के एजेंट नियमों का पालन करें और आचार संहिता में अनुरूप व्यवहार करें, जल्द ही एक व्यापक 'प्लेयर एजेंट एक्रीडिटेशन सिस्टम' लागू किया जाएगा।"

आचार संहिता और एजेंट एग्रीमेंट पर बीसीसीआई वर्किं ग कमिटी की अगली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2015 • 10:59 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement