अनुराग ठाकुर इमेज ()
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिन्हें आईसीसी जाना था, वे चले गए और उनका परिषद में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। ठाकुर ने बीसीसीआई को अपनी प्राथमिकता बताया। BREAKING: धोनी की बायोपिक पर गंभीर का तीखा हमला, धोनी के फैन्स हुए खफा।
राजधानी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए निविदा प्रक्रिया की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में जब उनसे आईसीसी जाने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो ठाकुर ने इससे साफ इनकार कर दिया।
ठाकुर ने कहा, "जिसको आईसीसी जाना था, वे चले गए हैं। मेरा वहां जाने का कोई इरादा नहीं है। मेरे लिए भारत से बढ़कर कुछ नहीं है।"