Advertisement

अनुराग ठाकुर ने फिर से शशांक मनोहर को सुनाई झार

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिन्हें आईसीसी जाना था, वे चले गए और उनका परिषद में

Advertisement
अनुराग ठाकुर इमेज
अनुराग ठाकुर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2016 • 09:40 PM

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिन्हें आईसीसी जाना था, वे चले गए और उनका परिषद में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। ठाकुर ने बीसीसीआई को अपनी प्राथमिकता बताया। BREAKING: धोनी की बायोपिक पर गंभीर का तीखा हमला, धोनी के फैन्स हुए खफा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2016 • 09:40 PM

राजधानी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए निविदा प्रक्रिया की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में जब उनसे आईसीसी जाने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो ठाकुर ने इससे साफ इनकार कर दिया। 

Trending

ठाकुर ने कहा, "जिसको आईसीसी जाना था, वे चले गए हैं। मेरा वहां जाने का कोई इरादा नहीं है। मेरे लिए भारत से बढ़कर कुछ नहीं है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "जो लोग भारत को अलग कर विश्व क्रिकेट के भले की बात करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि देश को दककिनार कर दुनिया में आगे नहीं बढ़ा जा सकता।"

गौरतलब है कि शशांक मनोहर ने हाल ही में कहा था कि बीसीसीआई के हितों को देखना उनके लिए अनिवार्य नहीं है, बल्कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों के हितों को देखना भी उनकी जिम्मेदारी है।

मनोहर के इस बयान के बाद ठाकुर ने खुले तौर पर उनकी आलोचना की थी और कहा था कि आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले वह बीसीसीआई के ही अध्यक्ष थे। 

ठाकुर ने यह भी कहा था कि मनोहर ने बीसीसीआई का साथ तब छोड़ा, जब बोर्ड को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। 

हालिया दौर में पूरे विश्व में टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाए रखने के लिए विश्व स्तर पर चर्चा जारी है। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर ठाकुर ने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि लोग टेस्ट क्रिकेट देखने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहे हैं? अभ्यास मैच ड्रा, न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल।

ठाकुर ने कहा, "हमें सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि टेस्ट मैच देखना लोग क्यों पसंद नहीं करते हैं? आईसीसी कहती है कि पांच दिनों के टेस्ट मैच देखने कौन आएगा? हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "हमें टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 के मैचों में संतुलन बैठाने की जरूरत है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement