Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL से नाम वापस लेना पडे़गा महंगा, BCCI तैयार कर रहा है मास्टर प्लान

BCCI: आईपीएल से पहले अक्सर ही कई खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते हैं। अब ऐसा करना खिलाड़ियों पर भारी पड़ने वाला है।

Advertisement
Cricket Image for IPL से नाम वापस लेना पडे़गा महंगा, BCCI तैयार कर रही है मास्टर प्लान
Cricket Image for IPL से नाम वापस लेना पडे़गा महंगा, BCCI तैयार कर रही है मास्टर प्लान (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 29, 2022 • 10:47 AM

दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग आईपीएल का आगाज़ हो चुका है। इस साल टूर्नामेंट में दस टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसके लिए मेगा ऑक्शन भी किया गया था। हालांकि, ऑक्शन के बाद कुछ खिलाड़ियों ने लीग शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए जिस वजह से फ्रेंचाइजी को उनके रिप्लेसमेंट और टीम कॉम्बिनेशन पर भी से माथा पच्ची करने पड़ी है। यही वजह है अब बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए नए नियम लाने पर विचार कर रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 29, 2022 • 10:47 AM

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ऐसे मामलों पर रोक लगाना चाहता है जिसमे खिलाड़ी छोटे-छोटे कारणों के लिए आईपीएल से नाम वापिस ले लेते हैं। हाल ही में इस मुद्दे को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में भी उठाया गया था, जिसमे जीसी ने कहा कि 'हम फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबंध हैं। सभी फ्रेंचाइजी काफी प्लानिंग करने के बाद खिलाड़ियों पर बोली लगाती हैं, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी छोट-छोटे कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है तो उनकी कैल्क्युलेशन खराब हो जाती है।'

Trending

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ऐसी कोई नीति नहीं होगी जिसके तहत आईपीएल से नाम वापस लेने वाले सभी प्लेयर्स को निश्चित समय के लिए टूर्नामेंट में आने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने से पहले हर मामले पर रिसर्च की जाएगी ताकि पता चल सके की प्लेयर ने जो रीज़न दिया है वह वास्तविकता है या नहीं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि ज्यादातर मौकों पर खिलाड़ी चोट या इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेते हैं। लेकिन बीते समय मे कई ऐसे खिलाड़ियों को भी देखा गया है जिन्होंने बेहद ही छोटे कारणों के चलते लीग से नाम वापस लिया है। हाल ही गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल जेसन रॉय ने भी ऑक्शन में बिकने के बाद बायो बबल और फैमिली के साथ समय बिताने का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया था।

Advertisement

TAGS IPL 2022 BCCI
Advertisement