भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर 4 राउंड के मुकाबले के दौरान मैदान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) के व्यवहार को लेकर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने बुधवार को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।
अगर रऊफ औऱ फरहान लिखित रूप से आरोपों से इनकार करते हैं तो फिर आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को मैच रैफरी रिची रिचर्डसन के समक्ष पेश होना होगा, जो टूर्नामेंट के दूसरे मैच रैफरी हैं एंडी पाइक्रॉफ्ट के अलावा।
फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था तो हारिस रउफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामकता दिखाई थी और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए फैंस की तरफ इशारे किए थे। बीसीसीआई ने जिन घटनाओं की शिकायत की है, वे संभवतः वही हैं। उस दिन के बाद से इन घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।