सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन, केवल 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रेज़िडेंट सौरव गांगुली ने कुछ वक्त पहले अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुनी थी। सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने थे। वहीं वीरेन्द्र सहवाग,...
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रेज़िडेंट सौरव गांगुली ने कुछ वक्त पहले अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुनी थी। सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने थे। वहीं वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले और एम एस धोनी जैसे दिग्गज दादा की टीम में जगह नहीं बना पाए थे।
सौरव गांगुली ने अपनी टीम में केवल 2 भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर को जगह दी। वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के कुमार संगाकारा पर भरोसा जताया। हालांकि एक खिलाड़ी जिसे सौरव अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे वह वीरेंद्र सहवाग ही हैं।
Trending
सौरव गांगुली ने कहा था कि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी। बतौर गेंदबाज सौरव गांगुली ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न , मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
कुछ इस तरह से नजर आती है सौरव गांगुली की ऑल टाइम इलेवन: मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now