Advertisement

RCB सेलिब्रेशन में मची भगदड़ पर BCCI ने आयोजकों पर उठाए सवाल, बोले– प्लानिंग में गड़बड़ी थी

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मातम में बदल गया। 18 साल के इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतने की खुशी में इकट्ठा हुए हजारों फैंस में अफरातफरी मच गई, जिसके चलते..

Advertisement
RCB सेलिब्रेशन में मची भगदड़ पर  BCCI ने आयोजकों पर उठाए सवाल, बोले– प्लानिंग में गड़बड़ी थी
RCB सेलिब्रेशन में मची भगदड़ पर BCCI ने आयोजकों पर उठाए सवाल, बोले– प्लानिंग में गड़बड़ी थी (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 04, 2025 • 09:14 PM

IPL 2025 जीतने के बाद बेंगलुरु में RCB की टीम के लिए आयोजित जश्न भरे इवेंट में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भयानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसे 'लोकप्रियता का कड़वा सच' बताते हुए आयोजकों पर सवाल उठाए हैं

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 04, 2025 • 09:14 PM

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मातम में बदल गया। 18 साल के इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतने की खुशी में इकट्ठा हुए हजारों फैंस में अफरातफरी मच गई, जिसके चलते भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए।

इस हादसे को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है। आयोजकों को बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए थी। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

सैकिया ने आगे बात करते हुए कहा कि इतने बड़े इवेंट के लिए सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की ठोस व्यवस्था जरूरी होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल कोलकाता में KKR की जीत या मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप जश्न के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी क्योंकि पुलिस और प्रशासन ने मिलकर काम किया था।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ANI से कहा, “सरकार ने रोड शो को पहले ही रद्द कर दिया था ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो, लेकिन स्टेडियम के बाहर ऐसी भगदड़ की आशंका नहीं थी। अब सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल पर काम करना होगा।”

RCB की टीम बुधवार को HAL एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां उन्हें डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने रिसीव किया। इसके बाद टीम सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधान सौधा पहुंची। इसी दौरान हजारों फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। विराट कोहली की एक झलक पाने की चाह में फैंस बेकाबू हो गए और हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाते दिख रही है। बताया जा रहा है कि 6 लोग अब भी गंभीर हालत में हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, जबकि क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से कमाल किया था। RCB की ये जीत तो ऐतिहासिक थी, लेकिन जश्न में शामिल लोगों के लिए ये दिन हमेशा एक दर्दनाक याद बनकर रह गया।

Advertisement
Advertisement