Rohit Sharma, Shikhar Dhawan and Ishant Sharma (BCCI)
मुंबई, 31 मई| बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने अजुर्न अवॉर्ड के लिए ईशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को नामांकित किया है। बीसीसीआई ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
आईएएनएस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बीसीसीआई अर्जुन अवॉर्ड के लिए दीप्ति का नाम भेज सकती है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे।"