Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीआई ने खिलाड़ियों को लेकर जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानें किस प्लेयर को मिला कौन-सा ग्रेड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अनुबंध सूची जारी किया है, जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-ए, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ग्रेड-ए...

IANS News
By IANS News April 16, 2021 • 04:45 AM
Cricket Image for BCCI Bcci Released The Annual Contract List Of The Players On Their Performance Ba
Cricket Image for BCCI Bcci Released The Annual Contract List Of The Players On Their Performance Ba (Indian Cricket Team (Image Source: Google))
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अनुबंध सूची जारी किया है, जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-ए, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ग्रेड-ए प्लस में जगह मिली है।

बीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि इन खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी वर्गो में बांटा है। ग्रेड-ए प्लस खिलाड़ियों को सात करोड़ रूपये, ग्रेड-ए खिलाड़ियों को पांच करोड़ रूपये, ग्रेड-बी खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपये और ग्रेड-सी खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रूपये तय किए गए हैं।

Trending


ग्रेड-ए प्लस में कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं जबकि ग्रेड-ए में कुल 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं।

ग्रेड-बी में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि ग्रेड-सी में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement