Advertisement

BCCI में बवाल,अमिताभ चौधरी ने ने अध्यक्ष सीके खन्ना पर मढ़े कमचोरी के आरोप

नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच आईपीएल विजेता को ट्रॉफी देने के लिए उपजे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ...

Advertisement
Amitabh Choudhary
Amitabh Choudhary (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2019 • 12:31 PM

चौधरी ने लिखा, "आपने पद संभालने के बाद से किया क्या है? सिर्फ पास लेने, नए साल, दिवाली, क्रिसमस की बधाई देने के अलावा। आपने फोटो खिंचाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। आपने यह भी नहीं सोचा कि इससे आपने बीसीसीआई की साख और गरिमा को कितना नुकसान पहुंचाया है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2019 • 12:31 PM

उन्होंने कहा, "मुझे याद नहीं आता कि आपने कब अहम बैठकों में कभी एक शब्द भी कहा हो या अहम मुद्दों को लेकर कभी ई-मेल किया हो, चाहे वो लोढ़ा समिति की सिफारिश हों, सर्वोच्च अदालत का 18 जुलाई 2016 को लिया गया फैसला हो, यौन शोषण का मामला हो, हाल ही में फेमा के मामले में भी आपने चुप्पी साधे रखी।"

Trending

सचिव ने एक बार फिर खन्ना से सवाल पूछा कि क्यों उन्होंने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अंतिम मैच में ट्रॉफी नहीं दी और एक राज्य संघ के अध्यक्ष को कैसे ट्रॉफी देने की इजाजत दे दी। 

उन्होंने लिखा, "आपने भारत और आस्ट्रेलिया मैच के पुरस्कार वितरण पर किए सवाल का जवाब नहीं दिया। शायद यह काफी नहीं था, अब आपने आईपीएल के फाइनल में ट्रॉफी देने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और पूरी दुनिया को इसके बारे में पता चल गया। ऐसा प्रतीत होता है कि उस दिन आपके दिमाग में काफी पहले से यह बात चल रही थी कि आप उस दिन विजेता टीम को ट्रॉफी दें।"

Advertisement


Advertisement