Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI में बवाल,अमिताभ चौधरी ने ने अध्यक्ष सीके खन्ना पर मढ़े कमचोरी के आरोप

नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच आईपीएल विजेता को ट्रॉफी देने के लिए उपजे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 19, 2019 • 12:31 PM
Amitabh Choudhary
Amitabh Choudhary (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच आईपीएल विजेता को ट्रॉफी देने के लिए उपजे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने खन्ना पर हमला बोलते हुए कहा है कि बार-बार फोटो खिंचाने के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष ने कितना काम किया है। चौधरी ने खन्ना पर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि वह काम को बहुत कम तवज्जो देते हैं। 

Trending


चौधरी ने एक पत्र लिखकर खन्ना को आड़े हाथों लिया है। चौधरी का यह पत्र आईएएनएस के पास है जिसमें उन्होंने खन्ना के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर किए गए काम पर सवाल उठाए हैं और कहा है खन्ना ने लोगों से मेल मुलाकात तथा सभी से पास लेने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने साथ ही बताया कि खन्ना ने अहम बैठकों में कभी भी एक भी शब्द नहीं कहा। 

चौधरी ने पत्र में लिखा है, "यह शायद किस्मत ही होगी। सर्वोच्च अदालत ने दो जनवरी 2017 को बोर्ड के अध्यक्ष को हटा दिया था और उसके पास पांच उपाध्यक्षों में से किसी एक को अध्यक्ष बनाने के अलावा कोई और विकल्प था नहीं। इसके बाद आपको वो पद मिला जिस पर ग्रांट गोवन, सर सिकंदर हयात खान, विजिनाग्राम, एम.ए. चिदम्बरम, जेड. आर. ईरानी, एन.के. पी साल्वे, राज सिंह डुंगरपुरा, जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर जैसे लोग बैठे। इन सभी ने शानदार काम किया और क्रिकेट जैसे महान खेल में अपना योगदान देते हुए सम्मान हासिल किया।"

चौधरी ने आगे लिखा, "जब आप इस पद पर बैठे थे तब सभी ने उम्मीद की थी कि जिस स्थिति में आपको जो उन्नति, पद और जिम्मेदारी मिली है जो पहले कई दिग्गजों के पास रही है, यह आपको आगे ले जाने में मदद करेगी और अभी तक के कार्यकाल में आपको एक अलग स्थान पर खड़ा कर देगी।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement