BCCI में बवाल,अमिताभ चौधरी ने ने अध्यक्ष सीके खन्ना पर मढ़े कमचोरी के आरोप
नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच आईपीएल विजेता को ट्रॉफी देने के लिए उपजे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ...
चौधरी ने खन्ना को याद दिलाते हुए बताया कि उन्हें चुना नहीं गया है बल्कि हालात ऐसे थे कि वह इस पद पर आ गए और उनका असल काम बोर्ड का उपाध्यक्ष पद था।
चौधरी ने लिखा, "बीसीसीआई का आखिरी चुनाव 2015 में हुआ था। चार अधिकारियों को नियुक्त किया गया था लेकिन उनमें से आप नहीं थे। आप यहां तक कि अधिकारी के रूप में चुने भी नहीं गए हैं क्योंकि उस समय का बोर्ड का संविधान पांच उपाध्यक्षों को अधिकारी भी नहीं मानता था।"
Trending
चौधरी ने लिखा, "मैं आपको बता दूं, इस तरह के प्रावधान इत्तेफाक मात्र नहीं थे। उस समय के नियम के मुताबिक, हर जोन से एक उपाध्यक्ष होना था इसलिए पांच उपाध्यक्ष थे, लेकिन इनके पास करने के लिए ज्यादा कुछ काम नहीं था। आप उनमें से एक चुने गए थे वो भी सीमित अधिकारों के साथ।"