BCCI slams new ICC constitution ()
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा अपने संविधान में प्रस्तावित बदलावों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने 'अस्पष्ट' बताया है। उन्होंने कई मुद्दों पर भारतीय बोर्ड की आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जौहरी ने आईसीसी में भारतीय बोर्ड को ज्यादा महत्व देने की मांग की है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, जौहरी ने रविवार को आईसीसी को भेजे अपने मेल में लिखा है कि नया संविधान आईसीसी के व्यवहार को बदल देगा और उसके सदस्यों की स्वायत्तता पर बुरा प्रभाव डालेगा।
जौहरी ने आईसीसी के मुख्य संचालन अधिकारी इयान हिग्गिंस को लिखा है, "आईसीसी का नया प्रस्तावित संविधान आईसीसी को सदस्यों के एक संगठन से पूरी तरह से राष्ट्रीय नियामक में बदल देगा।"