Advertisement

भारतीय क्रिकेटरों के नए अनुबंध को BCCI एसजीएम की मंजूरी, उत्तराखंड को मिला रणजी स्तर का दर्जा खारिज

नई दिल्ली, 23 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच की तनातनी शुक्रवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सामने आ गया। इस बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों और

Advertisement
BCCI Special General Body meeting approves new player contracts
BCCI Special General Body meeting approves new player contracts (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2018 • 10:08 AM

नई दिल्ली, 23 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच की तनातनी शुक्रवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सामने आ गया। इस बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों और राज्य संघ के प्रतिनिधियों ने उम्मीद के मुताबिक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के नए अनुबंधों को स्वीकृति दे दी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2018 • 10:08 AM

बीसीसीआई ने इस बैठक में घरेलू खिलाड़ियों के लिए एक उन्नत वेतनमान का प्रस्ताव पेश किया। बैठक की शुरुआत में 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मूल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने बोर्ड के कामकाज की आलोचना के लिए सदस्यों से माफी मांगी। 

Trending

पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बोर्ड ने भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के नए प्रमुख के रूप में अजीत सिंह की नियुक्ति का विरोध किया और नई नियुक्ति होने तक मौजूदा प्रमुख नीरज कुमार के करार में विस्तार की सिफारिश की।

इसके अलावा, बोर्ड ने सीओए द्वारा पिछले सप्ताह हुई बैठक में उत्तराखंड को मिले रणजी स्तर का दर्जा भी खारिज कर दिया। बोर्ड ने रणजी में दो डिवीजन की घोषणा की और कहा कि नए सीजन में 28 राज्यों की टीमें एलीट डिविजन में हिस्सा लेंगी, वहीं बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्य प्लेट डिविजन में हिस्सा लेंगी। 

खिलाड़ियों के नए करार को मिली अनुमति पर बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, "एजीएम ने नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर के लिए मुझे अधिकृत किया है। इसके साथ ही मुझे घरेलू क्रिकेट में महिला और पुरुष खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाने का अधिकार दिया गया है। इस मामले में हमें जानकारी मिलने का इंतजार है।"

घरेलू खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के बारे में अमिताभ ने कहा, "घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के अनुबंध में वृद्धि का प्रस्ताव मुद्रास्फीति और अन्य सभी तथ्यों पर विचार के बाद रखा गया है, क्योंकि हमारा मानना है कि इससे हमें पता चला है कि उन्हें जो वेतन मिलता है, वह कम है।"

अमिताभ ने कहा कि यह 2017-18 सीजन से प्रभाव में आएगा और इस पर समग्र दृष्टिकोण का जायजा भी लिया जाएगा। 

एसजीएम में लिए गए फैसलों पर सीओए की अनुमति के बारे में अमिताभ ने कहा, "हमारी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां हैं और सीओए की भी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां हैं। हम उनकी निगरानी में अपना काम जारी रखेंगे।"

Advertisement

TAGS
Advertisement