भारत-पाक तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए रोका गया था, लेकिन अब बोर्ड इसे 15 या 16 मई से फिर शुरू करने की योजना बना रहा है। BCCI पूरे देश में बचे हुए 16 मुकाबले कराने की तैयारी में जुटा है, लेकिन धर्मशाला को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार (9 मई) को BCCI ने IPL 2025 को तुरंत प्रभाव से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। बोर्ड इस वक्त सुरक्षा एजेंसियों से बात करने के साथ-साथ बाकी 16 मुकाबलों का नया शेड्यूल तय करने में लगा है।
बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि नई तारीखों और वेन्यू को लेकर जानकारी जल्द दी जाएगी। हालांकि, TOI की रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि अब मुकाबले पूरे भारत में कराए जाएंगे, लेकिन धर्मशाला को लिस्ट से बाहर रखा गया है। इसका कारण हाल ही में वहां हुआ तकनीकी ब्रेक नहीं, बल्कि जम्मू में जारी किया गया रेड अलर्ट था, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच बीच में ही रोकना पड़ा।