Pune Pitch curator ()
पुणे, 25 अक्टूबर (Cricketnmore)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भ्रष्टाचार मामले में फंसे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को बर्खास्त कर दिया है।
इस कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे वनडे का मैच भ्रष्टाचार के घेरे में फंस गया था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिच का निरीक्षण कर मैच को तय समय पर आयोजित करने का फैसला लिया।
सलगांवकर बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक निजी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर मैच से पहले पिच से छेड़छाड़ की बात कहते हुए पकड़े गए थे।