Rohit Sharma With IPL Trophy (Rohit Sharma With IPL Trophy)
2021 आईपीएल से पहले होने वाली नीलामी को लेकर बीसीसीआई के तरफ से एक बड़ी खबर आई है। क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों को यह संदेश भेजा है कि नीलामी को लेकर किसी भी तरह की बड़ी अपडेट के लिए टीमों को दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।
कहा जा रहा है कि कुछ आईपीएल टीमें Mega Auction को लेकर पक्ष नहीं है और कुछ चाहती है कि ये बड़ा ऑक्शन हो। कुछ टीमों इस बात से भी चिंतित है कि अगले साल टूर्नामेंट में 9वीं टीम दस्तक देगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा," कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजी इस मामले में सफाई को लेकर बीसीसीआई के पास पहुंची। और उनको यह बताया गया है कि दिसंबर के दूसरे हाफ में तस्वीरें साफ हो जाएंगी।