टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाएगी सबसे बड़ा और खास रिकॉर्ड
12 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच देगी। इस एतेहासिक मैदान में होने वाला टेस्ट मैच भारत का
12 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच देगी। इस एतेहासिक मैदान में होने वाला टेस्ट मैच भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा। क्रिकेटर प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में नहीं हुए शामिल, ये है अखिलेश यादव से मुलाकात का सच।
टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में यह खास कारनामा करने वाली दुनिया की चौथी टीम बना जाएगी। भारत से केवल तीन देश की टीमें 500 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेली हैं। इस मामले में इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 976 टेस्ट खेले हैं। उसके बाग दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 791 टेस्ट, और 517 टेस्ट के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम।
Trending
भारत के पूर्व कप्तानों को किया जाएगा सम्मानित
इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने सभी जीवित कप्तानों को ग्रीन पार्क बुलाकर सम्मानित करने का फैसला किया है जिन्होंने अभी तक टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की है।
यूपीसीए के निदेशक और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्रीन पार्क को भारत के 500वें टेस्ट मैच की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा इस खास मौके पर भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को ग्रीन पार्क में आमंत्रित किया है और उन्हें मैच शुरू होने से पहले विशेष प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद विशेष डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मौजूदा भारकीत क्रिकेट टीम के सभी सदस्य शामिल होंगे। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, नहीं मिली गौतम गंभीर को मौका।
सुनील गावस्कर कमेंटेटर के रूप में और अनिल कुंबले टीम के कोच के रूप में टीम के साथ आ ही रहे हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ के श्रीकांत जैसे सभी पूर्व कप्तानों इस खास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।