Advertisement

श्रीलंका दौरे पर नए चेहरों को देखना BCCI ने बताया सुखद, टीम का क्वारंटीन पीरियड हुआ शुरू

छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने यहां दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है। इन खिलाड़ियों का 28 जून को कोलंबो रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना

Advertisement
Cricket Image for Bcci Told Pleasant To See New Faces On Sri Lanka Tour In India Cricket Teams Quara
Cricket Image for Bcci Told Pleasant To See New Faces On Sri Lanka Tour In India Cricket Teams Quara (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 16, 2021 • 01:37 PM

छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने यहां दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है। इन खिलाड़ियों का 28 जून को कोलंबो रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

IANS News
By IANS News
June 16, 2021 • 01:37 PM

इस दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान और भुवनेवर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। पांच नेट गेंदबाज भी इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।

Trending

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर कहा, "श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया मुंबई में एकत्रित हुई है। टीम में कुछ नए चेहरों को देखना सुखद है।" बीसीसीआई ने धवन, भुवनेश्वर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और नीतीश राणा के फोटो शेयर किए।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 10 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन किया था। यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी।

टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई में क्वारंटीन हो गए हैं। भारतीय टीम कोलंबो पहुंचने के बाद तीन दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी जिसके बाद उसे श्रीलंका क्रिकेट के दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement