भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों के फैमिली स्टे पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा। भले ही विराट कोहली ने हाल ही में इस नियम पर नाराज़गी जताई हो, लेकिन बोर्ड का कहना है कि यह पॉलिसी लंबे विचार-विमर्श और टीम के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक इवेंट में विराट कोहली ने कहा था कि किसी भी खिलाड़ी से पूछिए कि क्या वो अपनी फैमिली को हर समय साथ रखना चाहता है? जवाब मिलेगा - हां। उन्होंने आगे कहा, "कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता कि वो अपने रूम में अकेले बैठे और अकेलापन महसूस करे। हम भी सामान्य जिंदगी चाहते हैं। जब आप अपनी जिम्मेदारी (मैच) खत्म करके लौटते हैं तो फिर से जिंदगी का हिस्सा बनना चाहते हैं।"
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने Cricbuzz से बातचीत में कहा, "फिलहाल फैमिली स्टे की मौजूदा पॉलिसी ही लागू रहेगी। यह सिर्फ बोर्ड ही नहीं, बल्कि देश के हित में भी है। हमें पता है कि इस पर अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन यह नियम सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ पर समान रूप से लागू होते हैं।"