Advertisement
Advertisement
Advertisement

लोढ़ा समिति के फैसले का पालन करेगा बीसीसीआई

मुंबई, 19 जुलाई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी परिषद ने रविवार को बैठक कर लोढ़ा समिति के आदेश का पालन करने का निर्णय लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी लोढ़ा समिति द्वारा दिए गए आदेश के अध्ययन

Advertisement
Anurag Thakur
Anurag Thakur ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2015 • 06:37 PM

मुंबई, 19 जुलाई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी परिषद ने रविवार को बैठक कर लोढ़ा समिति के आदेश का पालन करने का निर्णय लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी लोढ़ा समिति द्वारा दिए गए आदेश के अध्ययन के लिए एक कार्यकारी समूह का गठन करेगी। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में दोषियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया, जबकि उनकी फ्रेंचाइजियों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2015 • 06:37 PM

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बीसीसीआई लोड़ा समिति के फैसले का सम्मान करती है तथा उनके आदेशों का पूर्णत: पालन भी करेगी। सदस्यों का मानना है कि इस आदेश के तत्काल प्रभाव को तथा बीसीसीआई के लिए इसके व्यापक निहितार्थ को समझने की जरूरत है, ताकि देश में क्रिकेट की सर्वोच्चता को बरकरार रखा जा सके।"

Trending

अनुराग ने कहा, "इसलिए आईपीएल का कार्यकारी परिषद ने चेयरमैन राजीव शुक्ला को एक कार्यकारी समूह के गठन का अधिकार प्रदान किया। यह कार्यकारी समूह हमारे सभी प्रमुख सलाहकारों की मदद से इस आदेश का अध्ययन करेगी तथा अपनाए जा सकने योग्य सभी उपायों का पता लगाएगी। इसका उद्देश्य सभी साझेदारों के हितों की रक्षा करना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह समूह छह सप्ताह में अपना कार्य पूरा करेगा और आईपीएल की कार्यकारी परिषद को अपनी सिफारिशें सौंपेगा। इन सिफारिशों को बीसीसीआई की कार्यसमिति से साझा किया जाएगा, ताकि उस पर आगे की कार्रवाई की जा सके।"

(आईएएनएस)|

Advertisement

TAGS
Advertisement