Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीसंत की वापसी पर बीसीसीआई ही करेगा आखरी निर्णय: गांगुली

कोलकाता, 25 जुलाई| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल-2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से मुक्त कर दिए गए श्रीसंत की वापसी से कोई परेशानी

Advertisement
BCCI will take the finaldecision to the Sreesanth
BCCI will take the finaldecision to the Sreesanth ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2015 • 03:37 PM

कोलकाता, 25 जुलाई| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल-2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से मुक्त कर दिए गए श्रीसंत की वापसी से कोई परेशानी नहीं है। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को श्रीसंत, राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण सहित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में 36 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।

बंगाल क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान गांगुली ने कहा, "श्रीसंत पर लगे सभी आरोप अदालत ने खारिज कर दिए हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उनकी वापसी से कोई परेशानी होगी। लेकिन अभी आखिरी निर्णय बीसीसीआई को ही करना है।"

श्रीसंत और चव्हाण पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है। शनिवार को अदालत का फैसला आने के बाद बीसीसीआई ने कहा, "बीसीसीआई द्वारा लिए गए अनुशासनात्मक निर्णय या की गई कार्यवाही किसी आपराधिक मामले से पूरी तरह स्वतंत्र है। बीसीसीआई द्वारा स्वतंत्र अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत लिया गया निर्णय पहले जैसा ही बना रहेगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2015 • 03:37 PM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement