Cricket Image for Bccis Big Decision In The Growing Cases Of Corona Regarding Entry In Ipl Bio Bubbl (BCCI (Image Source: Google))
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले बबल टू बबल ट्रांसफर को अपनी मंजूरी दे दी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी क्वारंटीन में रहे बिना ही सीधे आईपीएल के बायो-बबल में प्रवेश कर सकते हैं।
क्रिकबज ने बीसीसीआई के हवाले से कहा, " भारत-इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा खिलाड़ियों के सीधे आईपीएल के बायो-बबल में प्रवेश कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी को उन्हें सीधे टीम होटल तक बस व चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। अगर चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, तो क्रू के सदस्यों के लिए बने नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।"