Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री कोलकाता टेस्ट के लिए भारत आएंगी,पीएम मोदी को भी भेजेंगे निमंत्रण

कोलकाता, 21 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को पुष्टि की है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 21, 2019 • 23:51 PM
Eden Gardens
Eden Gardens (IANS)
Advertisement

कोलकाता, 21 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को पुष्टि की है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को देखने के लिए उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। भारत और बांग्लादेश की टीम 22 से 26 नवंबर तक ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी।

आईएएनएस ने गुरुवार को खबर दी थी कि अगर सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष को कोलकाता टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Trending


गांगुली ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस मैच के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पुष्टि की है कि वे आएंगी। अब हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बनर्जी को निमंत्रण भेजेंगे। यह दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए होगा।"

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि वह दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करेंगे, जो उस मैच का हिस्सा थे।

गांगुली ने कहा, "हम इसके लिए बांग्लादेश बोर्ड को लिखेंगे। हम उन खिलाड़ियों को आमंत्रित करेंगे, जिन्होंने बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेला था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement