Advertisement

NZ के जिम्मी नीशम बोले, भारत को हराना 2019 वर्ल्ड कप का सबसे यादगार पल

नई दिल्ली, 3 जून| न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में उनकी सबसे अच्छी याद भारत को हराकर अपनी टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना है। नीशम ने अपनी इंडियन प्रीमियर

Advertisement
Jimmy Neesham
Jimmy Neesham (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 03, 2020 • 02:02 PM

नई दिल्ली, 3 जून| न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में उनकी सबसे अच्छी याद भारत को हराकर अपनी टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना है। नीशम ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल पर अपने प्रशंसकों के सवाल के जबाव देते हुए कहा, "सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 03, 2020 • 02:02 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण दो दिन तक चला था। भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट के नुकसान पर 239 पर सीमित कर दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने भारत को 221 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

Trending

इस मैच में भारत ने 92 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए थे लेकिन इशके बाद रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों का पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ 116 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। धोनी 49वें ओवरों में आउट हो गए थे और इसी के साथ मैच भारत की गिरफ्त से निकल गया था।
 

Advertisement

Advertisement