नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने से बेहतर है कि उसे क्रिकेट के महाकुंभ में खेलकर हराया जाए। गावस्कर ने कहा है कि पाकिस्तान को क्रिकेट में हराना ही पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले का असली बदला होगा। गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "अगर भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला लेता है तो इसमें जीत किसकी होगी? मैं सेमीफाइनल और फाइनल की बात नहीं कर रहा हूं। कौन जीतेगा? ऐसे में जीत पाकिस्तान की होगी क्योंकि उन्हें अंक मिलेगा।"
पूर्व कप्तान ने कहा, "भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है इस लिहाज से हम अगर पाकिस्तान को हराते हैं तो दो अंक हासिल करेंगे। हमें इस बात को आश्वस्त करना चाहिए कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में आगे नहीं जा पाए।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं देश के साथ हूं और जो भी फैसला सरकार लेगी मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा। अगर देश फैसला लेता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए तो मैं इसका समर्थन करूंगा।"