IPL में ना बिकने वाले ब्यू वेबस्टर ने मारा Monster Six, 108 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, देखें Video (Image Source: Google)
Beau Webster: मेलबर्न स्टार्स ने रविवार (31 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया। एडिलेड के 205 रन के जवाब में मेलबर्न ने एक ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
मेलबर्न की जीत में डेनियल लॉरेंस ( 26 गेंदों में 50 रन और मार्कस स्टोइनिस 19 गेंदों में नाबाद 55 रन के अलावा ब्यू वेबस्टर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। टॉप स्कोरर रहे वेबस्टर ने 48 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
That's a huuuuuuge top decker from Beau Webster! #BBL13 pic.twitter.com/n21zWPKuNh
— KFC Big Bash League (@BBL) December 31, 2023
वेबस्टर ने अपनी पारी में एक लंबा छक्का जड़ा, जो 108 मीटर दूर जाकर गिरा। इस शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।