Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच ये धाकड़ ऑलराउंडर कर सकता है डेब्यू

India vs Australia 2nd BGT Test: भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों...

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच ये धाकड़ ऑलराउंडर कर सकता है डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच ये धाकड़ ऑलराउंडर कर सकता है डेब्यू (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2024 • 02:15 PM

India vs Australia 2nd BGT Test: भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों के अनुसार पर्थ में भारत के हाथों मिली 295 रनों की करारी हार के बाद फिटनेस से झूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं गई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2024 • 02:15 PM

पर्थ में मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रैस क्रॉफ्रेंस में कहा था “ मार्श इंग्लैंड दौरे से ही छोटी-मोटी परेशानियों से झूझ रहे हैं। मैच के अंत में वह थोड़े दर्द में थे, लेकिन उनके पास ठीक और तारोताजा होने के लिए 10 दिन हैं।”

Trending

बता दें कि पर्थ औऱ एडिलेड टेस्ट के बीच 10 दिन का अंतर है औऱ अगर मार्श पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो  वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 

अगर जरूरत पड़ती है तो शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस भी मार्च की जगह लेने के अच्छे विकल्प हैं, लेकिन वेबस्टर बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकते हैं।

इंडिया ए के खिलाफ इस महीने के शुरू में ही दो मुकाबलों की सीरीज में वेबस्टर  ने 145 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी हासिल किए थे। इस हफ्ते न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में वेबस्टर ने 61 और 49 रन की पारी खेलने के अलावा पांच विकेट भी लिए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होगा। बता दें कि यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है। 

Advertisement

Advertisement