Advertisement

कुमार संगकारा के साथ खेलना खुशी की बात : विराट कोहली

कोलंबो, 24 अगस्त| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को क्रिकेट को अलविदा कहने पर बधाई दी और कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि उन्हें एक महान बल्लेबाज

Advertisement
Been a pleasure playing with Sangakkara : Virat Ko
Been a pleasure playing with Sangakkara : Virat Ko ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2015 • 11:25 AM

कोलंबो, 24 अगस्त| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को क्रिकेट को अलविदा कहने पर बधाई दी और कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि उन्हें एक महान बल्लेबाज के साथ खेलने का अवसर मिला। कोहली ने पी. सारा ओवल में हुए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को हराने के बाद ये बातें कहीं। उल्लेखनीय है कि संगकारा के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह आखिरी मैच था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2015 • 11:25 AM

कोहली ने कहा, "मैं संगकारा को एक बार फिर धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं उनके बारे में पहले ही काफी कह दिया है, लेकिन मैं खुद को यह कहने से नहीं रोक पा रहा कि उनके साथ खेलना वास्तव में मेरे लिए खुशी की बात रही।"

Trending

भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 278 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की जीत पर कोहली ने कहा, "हम इससे पहले भी दो बार (एडिलेड और गॉल में) जीत के काफी करीब तक पहुंचे। हमने इन दोनों मैचौं में वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। अगर हम ऐसा ही क्रिकेट एक सत्र और खेल पाते तो परिस्थितियां कुछ और होतीं।"

कोहली ने कहा, "पिछली हार से उबरते हुए इतनी जल्दी टीम का एकजुट हो प्रदर्शन करना सराहनीय है। साहा के चोटिल होने के बाद आखिरी दिन लोकेश राहुल विकेटकीपिंग करने उतरे और दिन की पहली ही गेंद पर शानदार कैच लपका।"

 (आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement