Before Axar patel Only 2 bowlers in Test history have taken a 5-wicket haul in each of the first 4 (Image Source: Twitter)
बापू के नाम से मशहूर भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अक्षर ने 34 ओवरों में 62 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे और अब मेजबान टीम के पास 49 रनों की बढ़त है। अक्षर ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए जानते हैं।
128 साल बाद हुआ ऐसा
अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 128 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने पहले चार टेस्ट मैच के हर मैच में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।