ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में उनकी नेट प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने क्लासिक पुल शॉट्स और कट शॉट्स से सबका ध्यान खींचा, लेकिन एक मजेदार घटना भी हो गई जब उनकी एक जोरदार शॉट उनकी खुद की ही लैंबोर्गिनी को जा लगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले हिटमैन रोहित शर्मा पूरी मेहनत में जुट गए हैं। हाल ही में उनसे वनडे कप्तानी छिन जाने के बाद अब वो एक बार फिर खुद को साबित करने के मूड में नजर आ रहे हैं। 38 साल के रोहित के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
शुक्रवार(10 अक्टूबर) को मुंबई के शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा नेट्स पर जमकर पसीना बहाते दिखे। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने पुराने अंदाज़ में पुल, कट और ड्राइव शॉट्स लगाए। वहीं, स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और स्लॉग स्वीप की प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए। उनके हर शॉट में वही पुराना क्लास और टाइमिंग साफ झलक रही थी।