Shardul Thakur Touches Jasprit Bumrah Feet: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शार्दुल बुमराह के पैर छूते नजर आए, जिस पर बुमराह ने भी मजेदार जवाब दिया। तीसरे टेस्ट से पहले टीम के बीच दिखी ये मस्ती फैन्स को भी खूब पसंद आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट टेस्ट में 336 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए तैयार है, जो 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम लंदन में नेट्स पर पसीना बहा रही है। इसी दौरान का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शार्दुल ठाकुर को जसप्रीत बुमराह के पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
BCCI ने बुधवार (9 जुलाई) को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लॉर्ड्स के नेट्स सेशन के दौरान शार्दुल बुमराह के सामने झुककर उनके पैर छूते हैं। इस पर बुमराह ने हंसते हुए कहा, “लॉर्ड, देखो लॉर्ड्स ... लॉर्ड, लॉर्ड्स, लॉर्ड।” जवाब में शार्दुल बोले, “तभी तो बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं।” इसके बाद बुमराह बोले, “ये इनका बड़प्पन है... मैं इनके साथ खड़ा हूं, वही मैं जीत गया।”