IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस और टॉप-2 की जंग के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस से पहले तय ही नहीं कर पा रहे थे कि पहले बल्लेबाज़ी करनी है या गेंदबाज़ी। फिर सामने आए सूर्या, जिन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कप्तान की उलझन दूर कर दी।
IPL 2025 जयपुर में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबले से पहले का एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर छाया गया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस से पहले तय नहीं कर पा रहे थे कि अगर टॉस जीतते हैं तो पहले क्या करना है।
तभी उनके साथी सूर्यकुमार यादव ने मस्ती में उन्हें दो उंगलियां दिखाकर एक चुनने को कहा जिससे टॉस का फैसला निकलना था। यह सब कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, यह मजेदार फैसला लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।