टॉस से पहले 'क्या करें क्या न करें' में उलझे हार्दिक, सूर्या ने दो उंगलियों से निकाला हल; VIDEO
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस और टॉप-2 की जंग के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस से पहले तय ही नहीं कर पा रहे थे कि पहले बल्लेबाज़ी करनी है या गेंदबाज़ी। फिर सामने आए सूर्या..

टॉस से पहले 'क्या करें क्या न करें' में उलझे हार्दिक, सूर्या ने दो उंगलियों से निकाला हल; VIDEO (Image Source: X)
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस और टॉप-2 की जंग के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस से पहले तय ही नहीं कर पा रहे थे कि पहले बल्लेबाज़ी करनी है या गेंदबाज़ी। फिर सामने आए सूर्या, जिन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कप्तान की उलझन दूर कर दी।
तभी उनके साथी सूर्यकुमार यादव ने मस्ती में उन्हें दो उंगलियां दिखाकर एक चुनने को कहा जिससे टॉस का फैसला निकलना था। यह सब कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, यह मजेदार फैसला लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
VIDEO:
रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धी़र, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह Also Read: LIVE Cricket Scoreइंपैक्ट सब्स (MI):
कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू
टॉस के वक्त हार्दिक ने खुद कहा कि वह खुद भी तय नहीं कर पाए थे क्या करना है, “अच्छा ट्रैक लग रहा है, देखते हैं क्या होता है। ईमानदारी से कहूं तो हमें फर्क नहीं पड़ता था कि पहले बल्लेबाज़ी करें या गेंदबाज़ी। हम रन बनाएंगे और बचाने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “पांच दिन पहले हम इस पोज़िशन में नहीं थे, आज हैं। हमारे लिए पिछले 8-9 मैच तो जैसे नॉकआउट ही रहे हैं।” मुंबई की प्लेइंग XI:Saa Boo three ft: Hardik and Surya for toss pic.twitter.com/PhzXy8ynT
mdash; Ajayschagne (ajaxyzone) May 26, 2025
रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धी़र, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह Also Read: LIVE Cricket Scoreइंपैक्ट सब्स (MI):
कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi