Believe That I Can Do The Finisher’s Job For India In T20 World Cup: Dinesh Karthik (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होना है और अभी से ही सभी टीमें एक बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज में निकल चुकी है। भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी देश उत्साहित है और वो कही ना कही कई क्रिकेट दिग्गजों ने अभी से ही भारत को सबसे प्रबल दावेदारों में मान रहे हैं।
भारतीय टीम अभी बेहद संतुलित लग रही है और बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी में इस देश के पास बेहद विकल्प हैं। हालांकि भारत महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद आज भी एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश में है। हार्दिक पांड्या लगातार चोट से ग्रस्त चल रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को अभी भी विकेट पर रुकने की कला सीखनी चाहिए।
धोनी के संन्यास के बाद टीम ने श्रेयस अय्यर से लेकर मनीष पांडे को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी लेकिन कोई भी खुद को साबित नहीं कर पाया।