Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बल्लेबाज के साथ हो गई कॉमेडी, नॉन स्ट्राइकर की पीठ पर लगने के बाद पकड़ लिया बॉलर ने कैच

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई गज़ब के कैच देखने को मिलते हैं लेकिन यॉर्कशायर और समरसेट के बीच हुए एक टी-20 मैच में एक ऐसा कैच देखने को मिला जो शायद आपको पहले कभी ना दिखा हो।

Advertisement
VIDEO: बल्लेबाज के साथ हो गई कॉमेडी, नॉन स्ट्राइकर की पीठ पर लगने के बाद पकड़ लिया बॉलर ने कैच
VIDEO: बल्लेबाज के साथ हो गई कॉमेडी, नॉन स्ट्राइकर की पीठ पर लगने के बाद पकड़ लिया बॉलर ने कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 17, 2024 • 01:06 PM

क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार बल्लेबाजों को खराब किस्मत के चलते आउट होते हुए देखा होगा। मंगलवार, 16 जुलाई को स्टोकेनचर्च के वर्म्सले क्रिकेट ग्राउंड पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब समरसेट के बल्लेबाज लियोनार्ड यॉर्कशायर के खिलाफ एक अज़ब-गज़ब तरीके से आउट हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 17, 2024 • 01:06 PM

इस मैच में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन क्लिफ ने अपने करियर का सबसे अजीबोगरीब कॉट एंड बोल्ड पकड़ा। ये कैच तब देखने को मिला जब समरसेट के टेलेंडर नेड लियोनार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे और पारी के 19वें ओवर में बेन क्लिफ गेंदबाजी कर रहे थे। क्लिफ ने लियोनार्ड को एक फुल लेंग्थ गेंद डाली जिस पर लियोनार्ड ने हवा में स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया।

Trending

हालांकि, उनका शॉट सीधा नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े अल्फी ओगबोर्न की पीठ पर जा लगा और गेंद उनकी पीठ पर लगने के बाद सीधा गेंदबाज क्लिफ के हाथों में चली गई। क्लिफ ने आसानी से इस डिफ्लेक्ट हुए कैच को पूरा किया और क्रिकेट इतिहास के अजीबोगरीब कॉट एंड बोल्ड को अंजाम दिया। लियोनार्ड को इस तरह से आउट होने के बाद अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा था जबकि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ अल्फी ने भी लियोनार्ड से हाथ दिखाकर माफ़ी मांगी।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस घटना का वीडियो यॉर्कशायर वाइकिंग ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। इस मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बनाए, जिसके बाद यॉर्कशायर सेकिंड इलेवन की टीम मात्र 125 रन पर ऑल आउट हो गई और 66 रन से मैच हार गई।

Advertisement

Advertisement