क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार बल्लेबाजों को खराब किस्मत के चलते आउट होते हुए देखा होगा। मंगलवार, 16 जुलाई को स्टोकेनचर्च के वर्म्सले क्रिकेट ग्राउंड पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब समरसेट के बल्लेबाज लियोनार्ड यॉर्कशायर के खिलाफ एक अज़ब-गज़ब तरीके से आउट हो गए।
इस मैच में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन क्लिफ ने अपने करियर का सबसे अजीबोगरीब कॉट एंड बोल्ड पकड़ा। ये कैच तब देखने को मिला जब समरसेट के टेलेंडर नेड लियोनार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे और पारी के 19वें ओवर में बेन क्लिफ गेंदबाजी कर रहे थे। क्लिफ ने लियोनार्ड को एक फुल लेंग्थ गेंद डाली जिस पर लियोनार्ड ने हवा में स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया।
हालांकि, उनका शॉट सीधा नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े अल्फी ओगबोर्न की पीठ पर जा लगा और गेंद उनकी पीठ पर लगने के बाद सीधा गेंदबाज क्लिफ के हाथों में चली गई। क्लिफ ने आसानी से इस डिफ्लेक्ट हुए कैच को पूरा किया और क्रिकेट इतिहास के अजीबोगरीब कॉट एंड बोल्ड को अंजाम दिया। लियोनार्ड को इस तरह से आउट होने के बाद अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा था जबकि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ अल्फी ने भी लियोनार्ड से हाथ दिखाकर माफ़ी मांगी।
How about this for a caught and bowled for Ben Cliff #YorkshireFamily pic.twitter.com/Y0aXUQPsoU
— Yorkshire Vikings (@YorkshireCCC) July 16, 2024