Advertisement
Advertisement
Advertisement

Big Bash League: ब्रिस्बेन हीट को छोड़कर सिडनी थंडर में शामिल हुए ऑलराउंडर बेन कटिंग,किया 2 साल का करार

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है। कटिंग ने थंडर का दामन थामने के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम का साथ छोड़ा है।

Advertisement
Ben Cutting
Ben Cutting (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2020 • 01:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है। कटिंग ने थंडर का दामन थामने के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम का साथ छोड़ा है। हीट के लिए कटिंग काफी उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। वह हीट के लिए अब तक सबसे अधिक 63 विकेट ले चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए 145.50 के औसत से कुल 1199 रन बनाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2020 • 01:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में खेल चुके कटिंग ने कहा है कि थंडर के साथ जाना उनके लिए मजबूरी थी और यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे वह नकार नहीं सकते थे।

Trending

कटिंग के मुताबिक उनके थंडर के साथ जाने के पीछे उसके कोच शेन बांड एक बड़ा कारक रहे हैं।

थंडर को पांच दिसम्बर को अपना बीबीएल अभियान शुरू करना है और पहले मुकाबले में उसका सामना मेलबर्न स्टार्स टीम से होगा। इसके बाद उसे 8 दिसम्बर को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलना है।

Advertisement

Advertisement