Ben Cutting Helicopter Shot :अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10) लीग में बेन कटिंग (Ben Cutting) ने ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट लगाया कि फैंस को सीधे MS धोनी की याद आ गई। सिर्फ 18 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए उन्होंने मैच का पूरा मोमेंटम ही पलट दिया। सोशल मीडिया पर उनका यह शॉट तहलका मचा रहा है।
अबू धाबी टी20 लीग 2025 में गुरुवार(27 नवंबर) को खेले गए 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर बेन कटिंग ने ऐसा शॉट खेला कि पूरा स्टेडियम झूम उठा। एस्पिन स्टेलेंस के लिए खेलते हुए इस स्टार खिलाड़ी ने यूएई बुल्स के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में 39 रन ठोक दिए। इस पारी में 4 छक्के शामिल थे, लेकिन एक छक्का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल (IPL 2016) फाइनल जिताने वाली अपनी मैच-विनिंग पारी के लिए मशहूर बेन कटिंग ने इस मुकाबले में फिर दिखा दिया कि क्यों उनका नाम आज भी टी20/टी10 लीग में खौफ पैदा करता है। बुल्स के खिलाफ उनकी पारी में चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। लेकिन जो छक्का सोशल मीडिया पर आग बनकर फैल रहा है, वह उनका हेलीकॉप्टर-शॉट है। गेंद लॉन्ग-ऑन की दिशा में इतनी ताकत से गई कि फैंस ने तुरंत इसे धोनी से कंपेयर करना शुरू कर दिया।